खांसी ठीक करने का बहुत ही असरदार घरेलू नुक्सा


हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग, में आशा करता हु आप सब ठीक होंगे, आज के पोस्ट में में आपके लिए कुछ घरेलु नुस्के लेकर आया हु, जो किसी भी खासी का जड़ से इलाज करने में कारगर है।

दोस्तों घरेलु चीजों का  इस्तेमाल करके हर प्रकार की खांसी ठीक करने का बहुत ही असरदार घरेलू नुक्सा शेयर करें हूं।  अगर आप यह होम रेमेडी अपनाते हैं तो आपको खांसी में एक दिन में ही राहत महसूस होगा और अगर आपको खांसी बार-बार आती है तो वह भी आना बंद हो जाएगी और खासी हमेशा के लिए सही हो जाएगी।

आज कल काफी सारे लोग आयुर्वेदिक और घरेलु नुस्के का उपयोग कर रहे है क्युकी इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है अगर आप जल्दी खांसी ठीक करने के लिए बाजार के केमिकल्स बारे कफ सिरप या टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बहुत सारे साइड इफेक्ट होते है तो बार बार खांसी होने के बहुत सारे कारण होते हैं हाथों की सफाई ठीक से नहीं करना वही हाथों से आंख और मुँह पर लगाना बिना धोए बहुत सारी चीजों को ऐसे ही खा लेना इससे बैक्टीरिया और वायरस हमारे बॉडी में बहुत ही आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। 


  • खासी होने का मुख्य कारन बाजार की चीज खाना खाने के बाद तुरंत पानी पी लेना होता है जो खासी को जन्म देता है। 


  • धूल धूल प्रदूषण में रहना ठंडी चीजों का सेवन करना बदलते मौसम के साथ अपना ख्याल नहीं रखना। 


खासी का बहुत दिन तक रहने से टॉन्सिल हो जाना बलगम आना खाते-खाते सीने में दर्द हो जाना जाने की वजह से गले की नली में सूजन और अगर खांसी को हम सही समय पर ठीक ना करें तो यह बहुत ही बड़ी बीमारी को जन्म देता है तो बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।

तो दोस्तों चलिए जानते है की खासी को दूर करने के क्या क्या नुस्के है जो आप आसानी से घर में बना सकते हो, इन नुस्को को बनाने का तरीका जानने के लिए ये पोस्ट पूरा पढ़े और आगे अपने दोस्तों फॅमिली में शेयर करे जिनसे उनकी भी मदद हो सके।


खासी का जड़ से इलाज करने में कारगर नुस्के। 


खासी दूर करने के लिए सबसे पहली चीज है हल्दी अगर हल्दी अपने शरीर को मिल जाती है तो वह बहुत ज्यादा फायदा करेगा इसके लिए आपको सूखी हल्दी और घर में मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें तो वह भी बहुत काम करेगा वैसे तो हल्दी आपको बाजार में भी मिल जाएगी लेकिन बाजार की हल्दी में मिलावटी होती है तो वह बहुत ही कम असरदार होगी इसीलिए घर की ही हल्दी का उपयोग करे। हल्दी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत जरुरी है।

हल्दी इन्फेक्शन को दूर करता है। हल्दी में एंटीबायोटिक और एंटी एलर्जी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो की कीटाणु को नष्ट करता है हल्दी कीटाणु से लड़ने और  हमारे शरीर के खून को भी साफ करते का काम करता है।

शहद में भी एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिसका उपयोग से खासी तुरंत ठीक हो जाती है और इन्फेक्शन भी धीरे-धीरे खत्म होने लगता है शहद के उपयोग से बहुत ही ज्यादा राहत महसूस होता है।

टरमरिक और हनी को साथ में सेवन करना , खांसी के लिए बहुत ही असरदार दवा का काम करती है। 
तो चलिए जानते है इसका उपयोग कैसे करना है।

आपको छोटी चम्मच हल्दी लेनी है और जितना हम हल्दी लेंगे बराबर मात्रा में १ चम्मच शहद डालेंगे अब इन्हे  मिला लीजिए इस तरीके से मिलाने के बाद आधा छोटी चम्मच का सेवन करें इसके बाद आपको बिलकुल भी पानी नहीं पीना है गले में 1 घंटे तक इसी तरीके से रहने दे और अगर उसके बाद आपका मन भी करे पानी पीने का तो गुन गुना यानी हल्का गर्म पानी पिए।

इस निस्के का सेवन आप दिन में दो बार कर सकते हैं एक खाली पेट सुबह जिससे कीटाणु मुंह में गले में पेट में होंगे तो वह मर जाएंगे दूसरा रात में अगर जिन्हें खासी नहीं है वह भी इसका सेवन थोड़ा मात्रा में जरूर करें 1 साल के शिशु को बिल्कुल भी ना दें 1 साल के ऊपर के शिशु को हल्का सा आप चटा सकते है।




इस नुस्के को आप अगर खासी ना हो तब भी पूरा मात्रा में इस होम रेमेडीज का 1 दिन में एक बार उपयोग कर सकते हैं ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहे।

तो दोस्तों इस घरेलू नुक्से को आप जरूर ट्राई करें फ्रेंड्स फैमिली में भी यह पोस्ट शेयर करें अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक कीजिए और अपने सुझाव जरूर कमेंट बॉक्स में करे।



Post a Comment

0 Comments